प्रतिबंध के बाद दौड़ रहा था ओवर लोड रेत से भरा डंपर पुलिस ने थाने में खड़ा कराया
पिपरिया। रविवार को नगर सीमा में दौड़ते रेत से भरे ओवरलोड डंपर को मंगलवारा पुलिस ने पकड़ कर थाने में खड़ा करा दिया। गौरतलब हो कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह ने नवरात्रि को देखते हुए रेत परिवहन करने वाले वाहनों को प्रतिबंधित कर उनका रूट चार्ट तैयार कर दिया है। एसडी ओ पी शिवेंदु जोशी ने बताया रूट चार्ट का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्यवाही की गई है ओवरलोडिंग सहित अन्य कार्यवाही के लिए जिला माइनिंग विभाग को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।ओवरलोड रेत डंपर और से सड़कें प्रभावित हो रही हैं। इसके बावजूद माइनिंग विभाग नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर दौड़ते रसूखदार लोगो के डम्फरो के खिलाफ कभी कोई कार्यवाही करते नजर नहीं आता।इसे लेकर नागरिकों में माइनिंग की लचर कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश देखा जाता है।