मध्य प्रदेश सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रही है मगर भ्रष्टाचार है कि दिन दुगना रात चौगुना बढ़ता जा रहा है जिस पर लगाम लगाना शासन प्रशासन को टेढ़ी छीर साबित हो रहा है
ताजा मामला नगर परिषद देवेंद्रनगर का है जहां नगर परिषद में भ्रष्टाचार की इबारत लिखी जा रही है और शासन के लाखों रुपए की राशि को जिम्मेदार भ्रष्टाचार कर उड़ा रहे हैं मामला देवेंद्रनगर वार्ड नंबर 1 चांदनी चौक पैथालॉजी सेंटर के पास से अंदर जाने वाली सीसी सड़क 1 माह पूर्व लाखों रुपए की राशि से निर्माण किया गया था मगर यह सड़क एक माह बीतने के बाद ही परखच्चे उड़ने लगे हैं जहां सीसी में जगह-जगह क्रैक देखे जा रहे हैं तो कहीं कहीं उसकी परत उखड़ कर जमींदोज हो रही है
उपस्थित रहिवासी बताते हैं कि निर्माण कार्य के समय निर्माण ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया न ही जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा चांज की गई है जिससे यह सड़क एक माह में ही जमींदोज होने लगी है