रक्तदाता अमरनाथ यादव व विपिन यादव ने रक्तदान कर बचाई नवप्रसूता की जान जय महाकाल सेवा संघ व प्रयास रक्तदान सेवा संगठन के संयुक्त प्रयास से उपलब्ध हुआ रक्त
रक्त हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अवयव है इसकी कमी होना जीवन को संकट में डाल सकता है मानव शरीर के रक्त में हीमोग्लोबिन स्तर का कम होना बेहद चिंता का विषय माना जाता है। रक्त की आवश्यकता कई तरह के मरीज़ों को होती है जैसे दुर्घटना ग्रस्त मरीज़ को,गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय, शल्य क्रिया के दौरान,कैंसर या एनीमिया से ग्रसित होने पर।
कुछ ऐसा ही स्थित निर्मित हुई है गाँधी स्मृति अस्पताल रीवा में भर्ती गर्भवती महिला विमला कुमारी को प्रसव के दौरान रक्त की कमी होना बताया गया ऐसी स्थिति में जय महाकाल सेवा संघ व प्रयास रक्तदान सेवा संगठन दो युवा अमरनाथ यादव व विपिन यादव ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए तत्काल ब्लड बैंक पंहुच कर रक्तदान किया। वक़्त पर रक्त मिलने से नवप्रसूता की जीवन रक्षा होने पर देवेन्द्र द्विवेदी, अंशू त्रिपाठी, प्रिंस उपाध्याय, इंजी. घनश्याम पटेल,अभिनव सिंह बघेल, पियूष यादव , पवन यादव,सूरज सिंह यादव सहित कई अन्य ने शुभकामनाएं देते हुए हौसला बढाया है।