एसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक को एस पी ने किया सस्पेंड
बैतूल के आमला थाने में एक महिला की रजामंदी से फोन पर गंदी गंदी बात करने वाले एक एस आई , एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक को सस्पेंशन की कार्यवाही का सामना करना पड़ा है । आरोप जांच में सिद्ध होने के बाद एस पी सीमाला प्रसाद ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए तीनो को निलंबन आदेश थमा दिया । एस पी के इस कार्य को सराहना भी मिल रही है ।
दरअसल मामला आमला थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां एक ग्रामीण ने पुलिस कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया था कि आमला थाने में पदस्थ एस आई अमित पवार , प्रधान आरक्षक बलराम सरेआम, एवं आरक्षक आदित्य बेले फोन पर उसकी पत्नी से गंदी गंदी बातें करते है । मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एस पी ने इसकी जांच उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल से कराई ।
जांच के दौरान पाया गया कि सही में ये पुलिस कर्मी आवेदक की पत्नी से अनर्गल एवं गंदी बाते कर रहे थे जिसमे महिला की भी रजा मंदी थी। तीनो पुलिस कर्मियों को अशोभनीय आचरण के चलते एस पी सीमाला प्रसाद ने निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में इन पुलिस कर्मियों को रक्षित केंद्र बैतूल में अपनी सेवाएं देनी होगी ।
Tags
News