![]() |
एसआई पर चाकू से हमला, |
एसआई पर चाकू से हमला : उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत स्थानीय बजारपुरा के बरा मोहल्ले में दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस पर हमला कर चाकूओ से गोद डाला , बताया जाता है की रात करीब 8 बजे बाइक में सवार होकर पीड़ित एएसआई वेद प्रकाश ठाकुर अपने दूसरे साथी के साथ आरोपी गोलू उर्फ प्रमोद पिता रमेश कोल को गिरफ्तार करने बरा मोहल्ला स्थित उसके मकान में गए थे,उसी दौरान आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया,इस घटना में पुलिस कर्मी एसआई वेद प्रकाश गम्भीर बताए जा रहे है,
घटना के बाद घायल पुलिस कर्मी को एसईसीएल अस्पताल ले जाया गया,जहाँ प्राथमिक उपचार कर शहडोल रेफर किया गया है।सूत्रों की माने तो आरोपी गोलू करींब 3 महीने पहले एक दुष्कर्म के मामले का संदेही आरोपी रहा है, मुखबिर की सूचना पर पीड़ित पुलिस कर्मी आरोपी को गिरफ्तार करने बरा मोहल्ला स्थित उसके मकान गया था, तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है।आरोपी गोलू आदतन अपराधी है,बताया जाता है कि लगभग 3 से 4 वर्ष पूर्व नौरोजाबाद स्थित लवकुश ऑटो मोबाइल पर फायरिंग की वारदात में भी आरोपी का नाम रहा है।
आरोपी की पकड़ धकड़ में पुलिस पर इस तरह का हमला शायद पहला होगा,जो निश्चित ही आरोपियों के हौसलों की बानगी है।इस मामले में हादसे की जानकारी के बाद तुरन्त पुलिस एक्शन मोड पर आ गई और कुछ ही मिनटों में पुलिस ने आरोपी को अपने गिरफ्त में ले लिया है,हालांकि गिरफ्तारी का खुलासा अभी पुलिस अधिकारियों ने नही किया है,