एन्चोली में मरीज को लेने जा रही 108 एम्बुलेंश के पायलट व ई एम टी को मधु मक्की काटा हॉस्पिटल में भर्ती
कैलारस के ग्राम एन्चोली में एक मरीज को लेने जा रही 108 एम्बुलेंश के पायलट धारासिंह धाकड़ व emt महेंद्र धाकड़ को मधु मक्खी के काटने से 108 का स्टाप घायल हो गया
जानकारी के अनुसार कैलारस स्वाथ्य केन्द्र की 108 गाड़ी को मरीज पायलेट धारा धाकड़ ईएमटी महेंद्र धाकड़ लोकेशन मिलने पर ग्राम एचोली में मरीज को ले ने जा रहे थे तभी 108 के चालक धारा धाकड़ ईएमटी महेंद्र धाकड़ को एचोली गांव के पास मधु मक्खी ने काट लिया जिसमे दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको दूसरी 108 गाड़ी की सहायता से स्वाथ्य केंद्र कैलारस में भर्ती कराया गया जहाँ पर डॉ शैलेन्द्र सिकरवार द्वारा उपचार किया गया
यह खबर भी पढ़िए !
Tags
News